रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलें एवं लड़ाकू ड्रोन दागे

कीव (वार्ता) रूस ने गुरुवार तड़के यूक्रेन में लक्ष्यों पर 11 क्रूज मिसाइलें, आठ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और 32 लड़ाकू ड्रोन दागे।

यूक्रेनी वायु सेना ने एक टेलीग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी है।

पोस्ट के मुताबिक हमले में देश भर में सैन्य सुविधाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।

पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी यूक्रेन के नौ क्षेत्रों में सात क्रूज़ मिसाइलों और सभी ड्रोनों को रोक दिया गया।

सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रनेर्गो ने कहा कि हवाई हमले ने पश्चिमी खमेलनित्सकी क्षेत्र में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया, जिससे लगभग 10,000 लोगों को बिजली नहीं मिली।

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि पूर्वी खार्किव क्षेत्र में एक गैस बुनियादी सुविधा और एक खेत प्रभावित हुआ और सात लोग घायल हो गए।

सरकार द्वारा संचालित यूक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी ने यह भी बताया कि हमले के दौरान मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

Next Post

ट्रैफिक सिग्नलों पर जाम से निजात कब मिलेगी

Fri May 31 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like