प्रशासन बच्चे को बचाने में जुटा, हरसंभव प्रयास जारी : यादव

भोपाल, 13 अप्रैल  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में खुले बोरवेल में गिरे बच्चे के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बचाव दल बच्चे को बचाने के हरसंभव प्रयास में जुटा है और खुले बोरवेल बंद करने के एक बार फिर निर्देश दिए जा रहे हैं।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि रीवा जिले के मनिका गांव का ये मामला दु:खद है। बचाव कार्य के लिए वहां टीम लगाई हुई है, लेकिन बारिश होने और मिट्टी गीली होने के कारण कठिनाई आ रही है। प्रशासन पूरी ताकत के साथ बालक को बचाएगा, इस संबंध में जो भी जरूरत पड़ेगी वो सब करेंगे। विधायक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर हैं, कलेक्टर, एसपी से भी चर्चा हुई है।

डॉ यादव ने कहा कि प्रशासन को पहले भी निर्देश दिए गए हैं, पुनः निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसी भी क्षेत्र में अगर खुले हुए बोरवेल हों तो उनको तुरंत बंद करायें। खासकर ऐसे सूखे बोरवेल, जिनमें पानी नहीं आता। इससे जिंदगी का नुकसान होता है। इससे बचना चाहिए। उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में ऐसी घटना न हो।

मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

बैतूल से अर्जुन भलावी होंगे बसपा प्रत्याशी

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 अप्रैल  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र से आज श्री अर्जुन भलावी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया। बसपा की प्रदेश इकाई के अनुसार श्री अर्जुन भलावी, श्री अशोक भलावी के पुत्र […]

You May Like