योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता व लापरवाही बर्दास्त नहीं: दिलीप

प्रभारी मंत्री ने की कलेक्ट्रेट में मैराथन समीक्षा बैठक, अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करनें के दिये निर्देश

सीधी : प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा सीधी प्रवास के दौरान सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। चार घंटे चली मैराथन बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक योजना की गहन समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें तथा सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को सहजता से मिले।
प्रभारी मंत्री ने कहा क सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय में रहेंगे। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड भ्रमण करेंगे तथा वास्तविक हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समय-सीमा का विशेष ध्यान रखेंगे। सभी शासकीय संस्थाओं का समय पर संचालन हो तथा नागरिकों को गुणवत्ता युक्त सेवाएं प्रदान की जाएं। बैठक में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र धौहनी, सीधी एवं चुरहट द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों तथा समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का पूरी निष्ठा और गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। शासन द्वारा जो मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं उनका कड़ाई से पालन करायें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 ग्राम पंचायतों के जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण करने तथा मापदण्ड अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। हैण्डपंपो के संधारण के संबंध में गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन में अपर कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को बिना पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने तथा अपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्माण एजेन्सियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें। निर्माण एजेन्सी के साथ-साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि वह कार्यों का नियमित निरीक्षण करें तथा उसकी वास्तविक स्थिति से कलेक्टर को अवगत करावें। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

महान परियोजना के बहरी क्षेत्र के भू-अर्जन की कार्यवाही 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश हैं। एलाइमेंट संबंधी शिकायतों की जांच उन्होने संयुक्त दल के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी बसाहटों में विद्युत कनेक्शन, सतत विद्युत आपूर्ति तथा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने जिले मे सौर ऊर्जा के लिए विकल्पों को तलाशने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आश्वस्त किया है कि दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। खण्डस्तर पर बैठकों का आयोजन कर निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश
शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारी(राजस्व), तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है। सतत निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति तथा साइकिलों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करायें।

नवजात की मृत्यु के मामले में जांच के दिए निर्देश
गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में नवजात की मृत्यु के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी का संचालन समय पर हो। लोगों को नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा मिले। 108 एम्बुलेंस तथा जननी वाहन का व्यवस्थित संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।

ग्राम पंचायतों के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश
मनरेगा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने रैण्डम आधार पर कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनों को कम से कम 100 दिवस का रोजगार उनके ग्राम में ही मिल जाए। उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय से किया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए उन्होने ग्राम पंचायतों में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

खण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने विधायकगणों की उपस्थिति में उपखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों से समन्वय कर सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अनके सुझाव अवश्य लें।

Next Post

बेलगाम कार ने मजदूरी कर रही युवती को रौंदा

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:मैहर के ग्राम सिलौटी के खेरवा में ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था। जिसमें युवती रेशमी कोल 22 वर्ष मजदूरी कर रही थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने […]

You May Like