इंदौर में विश्व की सबसे बड़ी एलुमनी मीट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

जवाहर नवोदय विद्यालय के 7000 से ज्यादा छात्र एक जगह इकट्ठा

इंदौर: शहर में विश्व की सबसे बड़ी एलुमनी मीट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों की एलुमनी मीट नवोत्सव 3.0 का आयोजन इंदौर में किया गया. एक जगह 7000 से ज्यादा पूर्व छात्र इकट्ठा होने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड ने इसे विश्व की सबसे बड़ी एलुमनी मीट का दर्जा दिया है.मीट के दौरान ही वर्ल्ड बुक ऑफ एक्सीलेंस ने सर्टिफिकेट भी दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन नवोदय गार्डन में मध्यप्रदेश एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (मान) ने किया। कार्यकम में 7000 से ज्यादा छात्र शामिल हुए और पुराने दिनों की याद ताजा की।
नवोदय की बदौलत सांसद बना
एलुमनी मीट में नवोदय के पूर्व छात्र और वर्तमान में होशंगाबाद के सांसद दर्शन सिंह चौधरी विशेष तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर आज सांसद बनने में जवाहर नवोदय विद्यालय की बड़ी भूमिका है और मैं इसके लिए नवोदय का कर्जदार हूं.

10 घंटे तक चला कार्यक्रम
एलुमनी मीट का कार्यक्रम करीब 10 घंटे तक चला जिसमें डॉक्टर, सीए, सीएस, कारोबारी, शिक्षक, प्रोफेसर समेत हर वर्ग के छात्र शामिल हुए. नवोत्सव में शामिल होने के लिए खासतौर पर मध्यप्रदेश राजस्थान, गुजरात, जम्मूकश्मीर समेत कई राज्यों के पूर्व छात्र शामिल हुए.

अद्भुत मैनेजमेंट
एलुमनी मीट में 7000 से ज्यादा पूर्व छात्रों की एंट्री से लेकर, कार्यक्रम और भोजन की व्यवस्था का मैनेजमेंट मध्यप्रदेश एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (मान) ने बहुत ही अद्भुत तरीके से किया. 250 छात्र व्यवस्था संभालने में लगे थे. कार्यक्रम का संचालन आनंद यादव, ईश्वर शर्मा, विष्णु दांगी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विकास व्यास, सीए सुनील पाटीदार, सीएस नीलेश गुप्ता, मुकेश यादव, सुनील गुप्ता, शुभम सुहाने, राकेश यादव और रामा प्रजापति ने खास भूमिका निभाई.

मान का उद्देश्य
मध्यप्रदेश एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (मान) का इस तरह की मीट का उद्देश्य नवोदय के पूर्व छात्रों को इकट्ठा कर समाज के लिए बड़ा काम करने का है। कार्यक्रम में छात्रों के मुफ्त हेल्थ चेकअप की व्यवस्था थी वहीं ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया

Next Post

रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी आज

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 8 सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए एवं 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात इंदौर: रणजीत हनुमान प्रभात फेरी आज निकलेगी. यह हर साल रणजीत अष्टमी पर निकली जाति है. प्रभात फेरी के साथ ही देर दिवसीय रणजीत हनुमान मंदिर उत्सव […]

You May Like

मनोरंजन