बाघ के हमले से युवक की मौत

सिवनी, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पेंच टाईगर रिजर्व के बफर जोन के परिक्षेत्र रूखड के अंतर्गत ग्राम बावनथरी के जंगल में शुक्रवार को मवेशी चराने गए एक बीस वर्षीय युवक की बाघ के हमले से मौत हो गई।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रुखड परिक्षेत्र मे बावनथड़ी ग्राम के समीप वन क्षेत्र में बाघ द्वारा एक 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार भलावी पर हमला कर मार दिया गया। प्रातः युवक मवेशी चराने जंगल के भीतर गया था। लगभग 12 बजे मवेशी लौटकर गांव में आ गए, किंतु युवक नहीं आया था। तब परिवार वालों को चिंता हुई और स्थानीय बीटगार्ड के साथ वह लड़के को जंगल में खोजने गए। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल के अंदर कुछ खून के निशान मिले तथा थोड़ी दूर पर बाघ के गुर्राने की आवाज सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि कुछ देर प्रयास के बाद हल्ला करने के उपरांत बाघ उस जगह से अंदर चला गया, तब देखा गया कि बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर उक्त युवा का शव पड़ा मिला।

वन अमले और ग्रामीणों ने पुलिस एवं स्थानीय प्रसासन के सहयोग से शव को स्थान से हटाकर मृतक के घर ले जाया गया। इसके पश्चात समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव का अंतिम संस्कार किया गया। पार्क प्रबंधन अनुसार आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

Next Post

भिंड में एक किसान की गोली मारकर हत्या

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिण्ड, 30 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के पाली गांव में आज तालाब से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। इसमें एक किसान की मौत हो गई। इसमें […]

You May Like