भिण्ड, 30 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के पाली गांव में आज तालाब से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। इसमें एक किसान की मौत हो गई। इसमें 6 लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष आपस में चचेरे भाई हैं।
पुलिस के मुताबिक फायरिंग में पाली गांव के रहने वाले किसान राकेश सिंह (40) की मौत हो गई है। वहीं, प्रदीप सिंह, सुखबीर सिंह, सावरेन सिंह घायल हो गए। तीनों को ग्वालियर रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष से बच्चू सिंह, नवल सिंह, और नन्नू सिंह भी घायल हैं। सभी घायलों को गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
भिण्ड जिले के गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) सौरभ कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। एक साल पहले भी दोनों पक्षों में तालाब से खेत में पानी देने को लेकर विवाद हुआ था।