जनसुनवाई में नि:शुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था से खुश है आवेदक

कलेक्टर ने आवेदन लिख रहे विद्यार्थियों से की चर्चा, किया उत्साहवर्धन

नीमच। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। आवेदन लिखने के कार्य में 10 स्कूली विद्यार्थियों को बारी-बारी से तैनात किया गया है। इससे इन विद्यार्थियों को भी जनसमस्यों से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिल रही हैं।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है। आवेदकों ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया है। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्यओं से संबंधित आवेदन लिखेन के कार्य में जुटे हुए विद्यार्थियों से चर्चा कर, उनके अनुभव सुने। विद्यार्थियों ने आवदेन लिखने के परिणाम स्वरूप उन्हें हो रहे अनुभवों को काफी उपयोगी बताया। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में आवेदन लिखने के लिए विद्यार्थियों की बारी-बारी से सेवाएं ली जाए, जिससे कि इन छात्रों की पढाई के कार्य में भी कोई असुविधा ना हो।

Next Post

मुर्मु ने मध्यप्रदेश के डॉ. शर्मा को किया सम्मानित

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में छतरपुर जिले के डॉ. संजय कुमार शर्मा को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार […]

You May Like