शहडोल, 21 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाने के ईंटभट्ठा मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि मृतक राकेश दास पनिका की साली के साथ आरोपी युवराज साहू के छेड़खानी पर दोनों में विवाद हुआ था, जिसमे मारपीट भी हो गई थी। घटना के दिन युवराज ने तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मृतक को शराब पिलाई और नाले के किनारे ले जाकर हत्या कर दी और लाश को छिपा दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।