शहर की बस्ती एवं कॉलोनी में चलाया अभियान
श्रमदान के साथ स्वच्छता की दिलाई शपथ
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत आज शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और स्लम क्षेत्रों में विशेष सफाई गतिविधियाँ आयोजित की गईं.स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव और रोकथाम को सुनिश्चित करना था. विशेष रूप से मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त कर मच्छर जनित बीमारियों की घटनाओं को कम करना और श्रमदान के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य था, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर रहवासी संघों के साथ ही निगम अधिकारी एवं कर्मचारी, एनजीओ संस्था द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए, नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.
विशेष सफाई अभियान
आज शहर की 29 स्लम और 80 आरडब्ल्यूए क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में करीब 700 से अधिक वालंटियर्स, 1200 से अधिक बच्चों, और 3000 से अधिक नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मुख्य सड़कों और साइड क्षेत्रों में घास काटने, ग्रीन वेस्ट को उठाने, और फॉगिंग का कार्य प्रभावी रूप से संपन्न किया गया. सभी रहवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए श्रमदान के माध्यम से परिसरों की सफाई की गई और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.साफ-सफाई बनाए रखने और डेंगू मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया. स्वच्छता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया.
ड्रोन से दवाई का छिड़काव
एक अभिनव पहल के तहत, आज इंदौर में ब्रीडिंग लार्वा साइट पर ड्रोन के माध्यम से दवाई का छिड़काव किया गया. स्वास्थ्य विभाग और आईएमसी की संयुक्त टीम ने हॉटस्पॉट्स की पहचान की और फिर ड्रोन के माध्यम से एआई तकनीक का उपयोग कर कीटनाशक का छिड़काव किया गया. इस पहल को एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे महीने चलाया जाएगा.