भोपाल, 30 नवंबर. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढऩे के दौरान बदमाशों ने एक महिला के बैग की चैन खोलक अंदर रखा पर्स चोरी कर लिया. पर्स में नकदी और जेवरात समेत 75 हजार का सामान रखा था. फरियादिया ने काफी देर से आसपास घूम रही दो महिलाओं पर संदेह जाहिर किया है. जीआरपी हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार सीमा तुरकर नागपुर की रहने वाली हैं. उन्हें अपने पति काशीराम के साथ भोपाल से नागपुर जाना था. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर वह दक्षिण एक्सप्रेस के कोच एस-6 में सवार हो रही थी, तभी किसी ने उनके बैग की चैन खोलकर अंदर रखा छोटा पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में 60 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र, 15 हजार रुपये नकदी, पति का एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस समेत अन्य सामान रखा हुआ था. सीमा ने पुलिस को बताया कि कुछ देर से सांवले रंग की दो महिलाएं उनके आसपास ही घूम रही थी. उन्हीं महिलाओं पर पर्स चोरी की शंका जाहिर की गई है. पुलिस प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर रही है. इसी प्रकार अनुव्रत एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-14 में बैठकर जयपुर से ओंगल की यात्रा कर रहे बनवारी का एक मोबाइल फोन चोरी हो गया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 27 हजार रुपए बताई गई है. खाना खाने के बाद वह सीट पर मोबाइल रखकर सो गए थे. सीहोर स्टेशन आने से पहले उनकी नींद खुली को मोबाइल गायब था.
—–
चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक पकड़ाया
भोपाल, 30 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कालोनी में रहने वाली रश्मि अग्रवाल के घर दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात युवक घुस गया. बेटे की नजर पड़ी तो उसने अपने ड्रायवर के साथ उसे दबोच लिया और मां रश्मि को फोन किया. उन्होंने डायल 100 को फोन लगाने का बोला तो पुलिस पहुंच गई. पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम ताराचंद पिपलादे निवासी मल्टी बाजपेयी नगर बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की नीयत से घर में घुसने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी से चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है.