जिले में अब तक 96.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना :जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 जुलाई तक 96.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 200.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 97.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 60.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 90 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 40 मि.मी., नागौद में 126.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 39 मि.मी. एवं उचेहरा में 117 मि.मी. वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 90.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Next Post

हार से सदमे में कांग्रेस और भाजपा अभिनंदन की तैयारी में

Wed Jul 3 , 2024
विंध्य की डायरी डा0 रवि तिवारी विंध्य में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद किसी तरह से कांग्रेस खुद को खड़ा करने की कोशिश की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सदमे से पार्टी उभर नही पा रही है. लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका […]

You May Like