नकली कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस का छापा

– फ्लेवर केमीकल मिलाकर बना रहे थे नकली कोल्ड्रिंक

ग्वालियर। कोल्ड ड्रिंक के नाम पर केमीकल मिलाकर नकली कोल्ड ड्रिंक बनाकर शहर के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली कोल्ड्रिंक की बोतलें मिली हैं। पुलिस ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से फैक्टरी के संचालक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर जरिये सूचना मिली थी कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री संचालित है और यहां पर भारी मात्रा में केमीकल से नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जाती है। सूचना मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी बहोड़ापुर को कार्रवाई के निर्देश दिये। निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी बहोड़ापुर पुलिस की टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे और फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को अभी नाम से रजिस्टर्ड कोल्ड्रिंक्स कंपनी मिली जिसमे घातक केमिकल से पेप्सी ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी। पुलिस को फैक्ट्री से नकली स्टिंग कोल्ड्रिंक्स की 20 हजार पैक बोतले, ढक्कन, रैपर, जहरीला पेयजल मिला हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक आशीष शर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि नकली स्टिंग कोल्ड्रिंक्स उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल में खपाई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि बहोड़ापुर थाना पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने की शिकायत मिली थी, सूचना पर पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। मौके से पुलिस को पेप्सी कंपनी की स्टिंग एनर्जी ड्रिंक की हजारों बोतल, रैपर, ढक्कन भी मिले हैं। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Next Post

मध्यप्रदेश के किसानों को पीएमकेवाय में 17वीं किश्त की राशि 1643 करोड़ रुपये जारी

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएमकेवाय) में केन्द्र सरकार द्वारा मंगलवार 18 जून को मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में 17वीं किश्त की राशि जारी की गयी। किसानों को लाभान्वित करने में प्रदेश […]

You May Like

मनोरंजन