जिला चिकित्सालय बैढऩ की पार्किंग व्यवस्था अस्त-व्यस्त

परिसर में अव्यवस्थित रूप से खड़े किये जा रहे वाहन

सिंगरौली : जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर की पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। आलम यह है कि इन दिनों परिसर में अव्यवस्थित रूप से वाहनों के खड़े होने से मरीजों के साथ-साथ एम्बुलेंस वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ के वाहन पार्किं ग का ठेका कई महीनों से समाप्त कर चुका है। जहां ठेका समाप्त होने के बाद मनमानी तौर पर वाहन चालक परिसर में वाहनों को खड़ा कर दे रहे हैं।

जिसके कारण मरीजों एवं उनके परिजनों तथा एम्बुलेंस, 108 एवं जननी वाहनों को अन्दर तक जाने में परेशानियों से जूझना पड़ता है। यदि अव्यवस्थित खड़े वाहनों निजी सुरक्षा गार्ड समझाईस भी देते हैं तो वाहन चालक उनकी तरफ ऑख तरेडऩे लगते हैं। यहां तक की कभी-कभी वाहन चालक जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मियों से तू तू-मैं मैं करने लगते हैं।

Next Post

संथ जोसफ स्कूल बैढऩ के कक्षा 10वीं में दीपल एवं 12वीं में संस्कार ने किया टॉप

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईसीएसई व आईएससी का आज घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, बोर्ड के दोनों कक्षाओं का रहा शत प्रतिशत परिणाम सिंगरौली : जिले का एकमात्र आईसीएसई व आईएससी बोर्ड से संचालित संत जोसफ हा. से. स्कूल बैढऩ में 6 […]

You May Like