कंठान नदी उफान पर, बामनियाखेड़ी मार्ग पर आवागमन हुआ बंद

नप ने लगाए बेरिकेड्स लगाकर तैनात किए कर्मचारी, सीएमओ ने किया निरीक्षण

सुसनेर, 27 जुलाई. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते शनिवार को भारी बारिश के कारण नगर की कंठाल नदी उफान पर आ गई जिसके कारण मेला ग्राउन्ड स्थित बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया पर पानी होने के कारण आवागमन बंद हो गया. साथ ही नदी के बीच में स्थित महादेव घाट भी जलमग्न हो गया.
बावजूद उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करने लगे तो नप ने पुलिया के दोनों छोर पर हादसों को रोकने के लिये बेरिकेड्स लगाकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी. कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह व एसडीएम मिलिंद ढोके के निर्देश पर सीएमओ ओपी नागर ने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा भी लिया. उनके साथ नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अखलाक अहमद खान, प्रभारी लेखा पाल जमील उर रहमान, प्रभारी मेट हरिचंद कालोसिया, अहसान खान, गुमान कलोसिया व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएमओ ने आम जन से कंठाल नदी की पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पुलिया को पार नहीं करने की अपील भी की. वहीं तेज बारिश के चलते क्षेत्र के अधिकांश नाले भी उफान पर आ गए. कई इलाकों के नीचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति भी बनी. भारी बारिश के कारण नगर के कुछ निजी स्कूलो ने विद्यार्थियों के हित में अवकाश भी घोषित किया. आपको बता दें की 2 साल में पहली बार कंठाल नदी शनिवार को उफान पर आई. वहीं इस तेज बारिश से नगरवासियों और किसानों की चेहरे पर खुशी छा गई, क्योंकि इस वर्ष अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई थी. अभी तक सुसनेर में 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई है.

Next Post

किसानों से 10 हजार करोड़ की लूट, उन्नत बीज के नाम पर घटिया बीज : पटवारी

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर किसानों से लूट करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि किसानों को उन्नत बीज के नाम पर घटिया फसल को तीन गुना दाम पर […]

You May Like