किसानों से 10 हजार करोड़ की लूट, उन्नत बीज के नाम पर घटिया बीज : पटवारी

भोपाल, 27 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर किसानों से लूट करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि किसानों को उन्नत बीज के नाम पर घटिया फसल को तीन गुना दाम पर बेचकर हजारों करोड़ रूपयों का भ्रष्टाचार बीज उत्पादक कंपनियों तथा बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा किया जा रहा है और इस खेल में प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार सरकार द्वारा किया जा रहा है।

श्री पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार देश के किसानों से अगर ऐसे ही झूठ बोलेगी तो यह अन्न उपजाने वाले किसानों के साथ आपराधिक अन्याय होगा। सरकार कागजी आंकड़ों के भरोसे झूठे बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 वर्ष से बीज प्रमाणीकरण संस्था में जमे अधिकारी बेलगाम हो गये हैं और किसानों का बोगस पंजीकरण दिखाकर उन्नत किस्म के बीज का उत्पादन बताया जा रहा है। पिछले 15 वर्षों से बीज प्रमाणीकरण संस्था बीज उत्पादक, कंपनियों से संधि कर कागजों में उन्नत बीज की पैदाइश बताकर सामान्य फसल पर टैग लगाकर बेच रही है।

श्री पटवारी ने कहा कि किसानों का फसल उत्पादन लगातार घट रहा है और प्रति हेक्टेयर में उत्पादकता की निरंतर कमी होती जा रही है। बीज कंपनियों ने प्याज, आलू, चना, मटर से गेहूं का उत्पादन बताकर प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार कर रही है। उन्नत बीज के नाम पर गरीब किसानों से प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ की लूट के कारण किसान बेहाल होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उन्नत बीज के नाम पर बोगस फसल को बेचने के खेल ने किसानों को बर्बाद कर दिया है।

श्री पटवारी ने कहा कि यह राजनैतिक नहीं, किसानों का विषय है। इस मुद्दे को राजनीति से ऊपर उठकर जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जिले में उठाया जाएगा, ताकि किसानों को उन्नत किस्म का बीज मिल सके, उनकी आय बढ़े और उनका जीवन स्तर सुधरे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि उन्नत बीज के नाम पर किसानों के साथ हो रही ठगी और सरकार द्वारा की जा रही कालाबाजारी को कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में रहकर मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकती। सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अन्याय और ठगी काे कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में खेत-खलिहानों से लेकर सदन तक उठायेगी।

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने भी संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि पिछले 3 वर्षों में खरीफ और रबी के मौसम मिलकर 31 लाख से 38 लाख क्विंटल उन्नत एवं संकर बीज की जगह बोगस बीज को प्रमाणीकरण कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।

Next Post

छह माह में साय सरकार पूरीतरह विफल : बघेल

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 27 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि छह महीने में विष्णु देव साय नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विफल साबित हुई है और सुशासन की बात तो छोड़िए सरकार […]

You May Like

मनोरंजन