पैथोलॉजी लैब में हुई चोरी की पर्दाफाश

लग्जरी लाइफ जीने के लिए की थी वारदात
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर:लसूडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार 23 अगस्त को मीरा न्यूरो सेंटर हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इलाज कराने के बहाने आरोपी ने हॉस्पिटल की रेकी की थी. आरोपी अपने मंहगे शौक व लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 किलोमीटर में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद ली.डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी सफदर नदीम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि स्कीम नम्बर 78 में मीरा न्यूरो के हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब शुक्रवार की देर रात में बंद करके घर चला गया था. सुबह आकर देखा तो लिफ्ट का केस काउंटर का ताला टूटा हुआ था.

उसमें रखे नगदी रुपए चोरी किए गए थे. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे. जिसमें एक युवा के मुंह पर मास्क लगाते हुए पूरे शरीर को ढके हुए दिखई दिया. उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी आधार पर आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू पिता गेंदालाल चौहान हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह कुछ भी बताने से इंकार करता रहा, जब उससे सख्ती की तो पूरेा घटनाक्रम बताया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में उपयुक्त किए गए स्कूटर क्रमांक एमपी 09 यूएन 3813 के साथ ही चोरी किए 3 लाख 75 हजार रुपए जब्त किए.
हो गया था कर्जा
आरोपी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मैं महंगे शौक और लग्जरी लाइफ जीने का आदि हूं. जिसके चलते मेरे उपर बहुत अधिक कर्ज हो गया. शौक पूरे करने के लिए मैंने अपने मकान पर भी कर्ज ले रखा है. आरोपी ने चोरी की रकम को कुलर मे छिपा कर रखा था. आरोपी ने चोरी की रकम से उधारी के 60 हजार रुपए भी चुका दिए. आरोपी से पुलिस और भी मामलों में पूछताछ कर रही है.

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी दलित और आदिवासियों के बीच संगठन मजबूत करने में ध्यान दे रहे

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दलित और आदिवासियों में संगठन को मजबूत करने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं. वह लगातार मैदान में कार्यकर्ताओं को लाने की कोशिश में है. इसी सिलसिले में अनुसूचित […]

You May Like

मनोरंजन