भोपाल, 24 जुलाई. निशातपुरा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पत्नी के मायके जाने के बाद से वह तनाव में चल रहा था. पुलिस के मुताबिक गौतम सिंह (32) राजनगर करोंद पलासी का रहने वाला था और ड्रायवरी करता था. फिलहाल वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ शाहपुरा इलाके में किराए से रह रहा था. गौतम की करीब छह साल पहले शादी हुई थी, जिसकी तीन साल की एक बच्ची भी है. दंपति के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद हो जाता था. करीब एक महीने पहले हुए विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद से गौतम काफी तनाव में चल रहा था. मंगलवार को वह अपने माता-पिता के घर पहुंचा था. शाम को उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी. परिजनों के बयान के बाद ही फांसी लगाने के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
You May Like
-
2 months ago
दो लाख के इनामी नक्सली सहित चार माओवादियों का समर्पण
-
4 months ago
हथियारों से लैस बदमाशों ने फैलाई दहशत
-
5 days ago
विदेश सचिव सोमवार को बंगलादेश जाएंगे