परिवार के सदस्यों पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़
जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत हाथीताल में हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर तलवार, बेसबॉल, डंडे, रॉड से हमला कर दिया। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। बदमाशों के आतंक से परिवार दहशत में आ गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर हाथीताल निवासी विजय कुशवाह बीती रात परिवार के साथ घर में थे। रात करीब 12 बजे अतुल सचान अपने साथियों के साथ पहुंचा और दहशत फैलाने बेसबॉल और तलवार, डंडे, रॉड से वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। आवाज सुनकर विजय कनौजिया, बबली कनौजिया, शैलेन्द्र कनौजिया निकले तो उनके ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं