हथियारों से लैस बदमाशों ने फैलाई दहशत

परिवार के सदस्यों पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड़
 
जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत हाथीताल में हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर तलवार, बेसबॉल, डंडे, रॉड से हमला कर दिया। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। बदमाशों के आतंक से परिवार दहशत में आ गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर हाथीताल निवासी विजय कुशवाह बीती रात परिवार के साथ घर में थे। रात करीब 12 बजे अतुल सचान अपने साथियों के साथ पहुंचा और  दहशत फैलाने बेसबॉल और तलवार, डंडे, रॉड से वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। आवाज सुनकर विजय कनौजिया, बबली कनौजिया, शैलेन्द्र कनौजिया निकले तो उनके ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं

Next Post

बिना एफएसएसएआई पंजीयन के खाद्य कारोबार

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिविक सेंटर चौपाटी में छापेमारी, रंग युक्त मोमोज का विनष्टीकरण,  दर्ज किए प्रकरण जबलपुर: नगर निगम जबलपुर, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने सिविक सेंटर चौपाटी में छापेमारी कर खाद्य प्रतिष्ठानों की […]

You May Like