श्रीराम कॉलेज में मारपीट, हंगामा, स्टूडेन्टों ने घेरा थाना

 प्रोफेसर ने दर्ज कराई एफआईआर, छात्र की शिकायत जांच में
           
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी रोड स्थित श्री राम कॉलेज में मारपीट और हंगामा हुआ। इतना ही नहीं स्टूडेंटों ने थाने का घेराव भी किया। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। कॉलेज प्रोफेसर का जहां आरोप था कि स्टूडेंन्टों ने प्रोफेसरों के साथ अभद्रता, धक्कामुक्की करने के साथ धमकाया हैं तो वहीं स्टूडेंन्टों का कहना रहा कि फीस वसूली की शिकायत छात्र द्वारा की गई थी जिस पर प्रबंधन द्वारा छात्र को शिकायत वापिस लेने डराया धमकाया जा रहा था इतना ही नहीं कॉलेज में छात्रों के डंडे दिखाये गए मारपीट की गई। जिसमें दो छात्र घायल हुए है। पुलिस ने जहां प्रोफेसर की रिपोर्ट पर कायमी कर ली है तो वहीं छात्र की शिकायत को जांच में लिया गया हैं।

पुलिस के मुताबिक पूजा संत पति प्रवीण संत 31 वर्ष निवासी शास्त्री नगर अवनी बिहार कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्रीराम कॉलेज कंटगी रोड फार्मेसी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं। गुरूवार दोपहर 3.50 बजे  जब वह प्रिसिपल केबिन में बैठी थी उसी समय एमपीएसयू के सदस्य धीरज शर्मा एवं आदित्य साहू एंव अन्य साथी के साथ आये और बोले की हमे अन्दर क्यो नही आने दिया जा रहा है व स्टूडेन्टो से मिलने क्यो नही दे रहे है। उसके एवं अन्य प्रोफेसर के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी।  इसके बाद  दोपहर 12 बजे भी जबरदस्ती जुनियर स्टूडेन्ट की क्लास में आने की कोशिश करने लगे थे।

वहीं एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि धीरज शर्मा निवासी  दुर्गा कालोनी संजीवनी नगर, गढ़ा का श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमा फार्मेसी में बी. फार्मेसी तृतीय सेमेस्टर का छात्र है। महाविद्यालय द्वारा  निर्धारित शुल्क 19500 प्रति सेमेस्टर है जिसके स्थान पर 30,000 प्रति सेमेस्टर फीस की मांग की थी जिसकी शिकायत छात्र धीरज द्वारा की गई थी कॉलेज प्रशासन द्वारा शिकायत वापिस लेने  डराया धमकाया जा रहा था।  भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही थी। कल कॉलेज में छात्रों को डंडे दिखाये गये और शुक्रवार को जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे तो  डंडों और रॉड से मारा गया 20 से 30 गुंडों ने  धीरज अन्य छात्र पर हमला कर चोट आ गई है आरोप है कि कॉलेज की प्रिंसिपल के इशारे पर हमला हुआ है। थाने में शिकायत की गई परंतु कार्यवाही नहीं की गई जब कार्यवाही होती है तब तक एमपीएसयू छात्रों के साथ खड़ा रहेगा और विरोध करता रहेगा।

Next Post

मंदिर से घर जा रही महिला से लूट

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत  गुप्ता होटल के पास मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने मंदिर से घर जा रही एक महिला को निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर उसका पर्स लूट लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद […]

You May Like

मनोरंजन