शरीर पर गुदे 4 नाम, 14 दिन बाद भी पहचान नहीं 

महिला की हत्या कर नदी में फेंका गया था शव

आसपास के जिलों से जानकारी जुटा रही पुलिस

भोपाल, 17 अक्टूबर. राजधानी की ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने 14 दिन पहले नदी से एक अज्ञात महिला की लाश बरामद की थी. उसके शरीर पर 4 नाम गुदे हुए थे, बावजूद इसके अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया था. पुलिस राजधानी के साथ ही आसपास के जिलों से गुम हुई महिलाओं की जानकारी जुटा रही है. मृतका की पहचान होने के बाद ही उसकी हत्या का कारण और आरोपियों का पता चल पाएगा. जानकारी के अनुसार बीती पांच अक्टूबर को ग्राम अगरिया स्थित हलाली नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की हत्या कर शव को बोरियों में लपेटकर नदी में फेंका गया था, जो अगरिया के पास झाडिय़ों में फंस गया था. शव करीब तीन से चार दिन पुराना होने के कारण डीकम्पोज हो गया था, जिससे चोट के निशान नहीं मिले थे. मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई थी. वह काले रंग की साड़ी और काले रंग का ही छींटदार ब्लाउज पहने थी. गले में मंगलसूत्र और पैरों में पायल तथा बिछिया पहने थी. महिला ने पैरों में ताजा महावर लगाया हुआ था, जिससे उसकी उंगली भी लाल थी. एक भी नाम वाले व्यक्ति का पता नहीं थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े ने बताया कि मृतका के दाहिने हाथ पर हिंदी में शुभम, अंकुश, दुर्गेश और गंगाराम नाम गुदे थे. साथ ही दिल का एक निशान था, जिसके अंदर अंग्रेजी में जीएस गुदा हुआ था. भोपाल शहर के किसी भी थाने में उक्त हुलिए वाली महिला की गुमशुदगी नहीं मिली है. पुलिस ने आसपास के जिलों से भी जानकारी जुटाई, लेकिन फिलहाल मृतका के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. लंबी दूरी से बहकर आने की संभावना पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गर्ई होगी और शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया होगा. लंबी दूरी से बहकर शव ईंटखेड़ी इलाके में झाडिय़ों में फंसा होगा. शव यहां नहीं मिला तो आगे जाकर बाणगंगा नदीं में पहुंच जाता. मृतका की पहचान के लिए आसपास के सभी जिलों की पुलिस को फोटो और हुलिए की जानकारी भेजी गई है. 0000000000

Next Post

सिंहस्थ के वैश्विक आयोजन के लिये अभी से करें तैयारियां: यादव

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मानवता की स्थापना के लिये सर्वोच्च सिंहस्थ मेला-2028 में पुन: होने वाला है। सिंहस्थ की तैयारियाँ अभी से प्रारंभ की जा चुकी है। […]

You May Like