भरभराकर ग‍िर गई सीएम राइज स्कूल की छत

6 छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में बुधवार को अचानक से सीएम राइज स्कूल की छत का छज्जा गिर गया, जिसके नीचे आने से 6 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्कूल स्टाफ ने आनन-फानन में पास के अस्पताल में घायल छात्राओं को भर्ती कराया, जहां उनका इलाज रहा है। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
नरसिंहपुर की तहसील गोटेगांव में सीएम राइज स्कूल स्थित है, जहां 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के ऊपर स्कूल की छत का छज्जा गिर गया। इस हादसे की चपेट में स्कूल की 6 छात्राएं आ गईं, जिससे वे जख्मी हो गईं। दो छात्राओं के सिर पर गंभीर चोट लगी है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से मुख्‍यमंत्री के ‘मॉडल’ स्‍कूल की बिल्डिंग की छत में सीलन लग रहा था, जिसकी वजह से छज्जा गिर गया। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त क्लास में 11वीं क्लास की छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं।
हालांकि, क्लास रूम में कई छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन छज्जा सिर्फ 6 बच्चों पर ही गिरा। हादसे के बाद स्कूल स्टाफ की ओर से वैन से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को छुट्टी मिल गई।

Next Post

पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में नर्मदा नदी पर प्रस्तावित अपर नर्मदा परियो.निरस्त करने सौपा ज्ञापन

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर ,नवभारत। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में अपर नर्मदा किसान संघर्ष मोर्चा, वि.ख. पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर ने अनूपपुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति,राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री […]

You May Like