जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सिलिकॉन सिटी में कार्रवाई
आठ ट्रक सामग्री जब्त की, दुकानदारों को दी समझाइश
इंदौर: जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा सिलकॉन सिटी और आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाकर 8 ट्रक सामग्री जब्त की गई.आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर की यातायात प्रबंधन को प्रभावित करने तथा सड़क के किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा सिलिकॉन सिटी एवं आसपास के क्षेत्र में कार्रवाई की गई.
सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय कर सड़क एवं फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण करने पर टीन शेड, काउंटर, ठेला, गुमटी सहित अन्य सामग्री हटाई गई. कार्रवाई में 8 ट्रक सामान जब्त किया गया. इसके साथ ही समस्त दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय न करने के संबंध में समझाईश दी गई. निगम की टीम द्वारा अनाउंसमेंट भी किया गया. कार्रवाई के दौरान प्रदीप सोनी डिप्टी कलेक्टर, उपायुक्त लता अग्रवाल, सहायक रिमुव्हल अधिकारी बबलू कल्याणे, क्षेत्रिय पुलिस यातायात विभाग की टीम, रिमूव्हल सुपरवाईजर, सीएसआई झोन क्र. 21 एवं नगर निगम रिमुव्हल टीम उपस्थित थे.