बारिश ने सड़कों की खोली पोल, हर तरफ हो गए गड्ढे

शहरवासी बोले जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
इंदौर: शहर में लगातार बारिश से नगर निगम की सारे कार्यों की पोल खुल चुकी है. अब यह तय करना होगा कि किस गुणवत्ता के साथ विकास कार्य किया गया था अब उनके ऊपर क्या कार्रवाई होगी.प्रदेश में हर तरह से नंबर वन और स्मार्ट शहर कहलाने वाले शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए थे. इनमें मुख्य कार्य शहर की सड़क हैं. बताया जाता है कि इस कार्य में सबसे ज्यादा टेंडर पास हुए हैं और सबसे ज्यादा पैसा भी इसी कार्य में लगाया गया था. नगर निगम अपनी खुद की तारीफ करते हुए गुणवत्ता की बात भी किया करती थी लेकिन भ्रष्टाचार यहां पर खुलकर जब सामने आया कि बरसात होते ही शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर कर सामने आ गए. नीचे से ऊपर तक सबके हिस्से की पूर्ति करने के बाद जिस तरह शहर की सड़कों का कार्य किया गया है वह साफ दिखाई दे रहा है. इन गड्ढों की लंबाई नापी जाए तो आधा फिट से लेकर सोलाह फीट चौड़ाई तक शहर की सड़कों पर गड्ढे मौजूद है. प्रदेश सरकार को मामले को संज्ञान में लेते हुए भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि इस विकास कार्य में कई सड़के तो बन चुकी थी कुछ का कार्य वर्तमान में जारी है और अनेकों सड़कों का कार्य होना है.

इनका कहना है
जिधर देखो सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं. वाहन चलाने में कई दुश्वारियां होती हैं. आए दिन सुनते हैं कि गड्ढों के कारण दुर्घटना हुई है. फिर भी नगर निगम बड़ा लापरवाह है.
– मुकेश कुमार वर्मा

नगर निगम में आए दिन भ्रष्टाचारों की पोल खुलती दिखाई देती हैं. इस तरह से इन सड़कों के निर्माण करने वाले ठेकेदारों और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारीयों इंजीनियरों पर भी कार्रवाई होना चाहिए.
– किशोर डोंगरे
जितना बड़ा शहर उतना ज्यादा निगम द्वारा टैक्स वसूली की जाती है. प्रदेश का प्रसिद्ध शहर की भ्रष्टाचारियों ने क्या हालत की है. निर्माण हो रहे ब्रिज की गुणवता पर भी ध्यान देना चाहिए.
– रेहान खान

Next Post

सिलावट भाजपा के सदस्यता अभियान पर गंभीर

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत यह करीब करीब तय है कि भाजपा के सदस्यता अभियान में सदस्यता की संख्या को लेकर क्षेत्र क्रमांक एक और दो में होड़ रहेगी. इंदौरी कैबिनेट मंत्री ने ऐलान किया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक […]

You May Like