पुजारी ने मंदिर में की आत्महत्या: फांसी लगाकर दी जान, मृतक को लेकर कई अजीबोगरीब बात आई सामने

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक पुजारी ने शिव मंदिर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुजारी बचपन से शिव भक्ति में लीन थे. बताया जा रहा है कि मृतक भगवान शिव से बातचीत करते थे और अपनी बात को पूरा करवाते थे. जब उनकी बातों को भगवान पूरी नहीं करते थे तो वह नाराज होकर लड़ाई करते और भूखे रहते थे.

दरअसल, शहर के बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में सड़क किनारे बना शिव मंदिर में पुजारी रमेश झा पूजा अर्चना करते थे. वही रहकर भगवान शिव की सेवा करते थे, लेकिन आज सुबह उनका शव मंदिर के अंदर लटका हुआ मिला. जब लोग मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे तो उनका शव लटकता देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पूजारी को लेकर अजीबोगरीब बात बताई. उनका कहना था कि पुजारी रमेश बचपन से यही शिव मंदिर में रहकर भगवान की पूजा कर रहे थे और सेवा करते-करते 70 साल के हो गए थे. पुजारी भगवान से बातचीत करते थे और बातचीत कर अपनी बात पूरी करवाते थे. जब कभी उनकी कोई बात पूरी नहीं होती थी तो वह भगवान से नाराज हो जाते थे और उनसे लड़ाई करके भूखे रहते थे.

ग्रामीणों के मुताबिक, भक्त और भगवान के प्रेम को लेकर ग्रामीण आत्महत्या की वजह मान रहे हैं. यह शिव मंदिर बिजौली क्षेत्र के 13 बीघा की सरकारी जमीन पर बना हुआ है. अब तक आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Next Post

देवास के खपरास मे मतदान का हो रहा बहिष्कार

Mon May 13 , 2024
तहसीलदार ने बताया सुबह से सिर्फ डलें तीन वोट. अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी शुरू नही हुआ मतदान, बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों ने किया वोट ना डालने का बहिष्कार, मौके पर पहुचे तहसीलदार, एसडीएम, प्रशासन की मान-मनोंवल जारी..!* Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 […]

You May Like