नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बजट 2024-25 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का देशवासियों की आशा, आकांक्षा और विश्वास पूर्ति के संकल्प का प्रतिबिम्ब है।
उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ किसानों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करवाकर विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा , “ इस बजट के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी के आत्मबल को मजबूती देने के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूँ।”
उन्होंने कहा कि यह बजट ईज ऑफ डूइंग बिजनस तथा उद्यमिता को बढ़ावा देकर देश के आर्थिक विकास को नई ऊँचाई देने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, इस बजट में कर नियमों का भी सरलीकरण किया गया है, जिससे करदाताओं को बहुत आसानी होगी।