फाइनल में पहुंचने के लिए हार को भूलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रिंत करेंगे: कमिंस

अहमदाबाद (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमें फाइनल में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में मिली हार को भूलाकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

मैच के बाद कमिंस ने कहा कि नई जगह पर जाना हमारे लिए मददगार हो सकता है।
आप वहां नई शुरुआत कर सकते हैं।
हमने इस सत्र कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है और हम इस हार को भूलाकर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारा दिन नहीं था लेकिन अच्छी बात यह है कि हमें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है।
हमें अगले मैच पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।

उन्होंने कहा, “टी20 क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं, जब एक अच्छी टीम होने के बावजूद चीज़ें आपके लिए काम नहीं करती हैं।
हमारे कुछ बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जैसै कि हम चाहते थे।
इसके बाद हम बल्ले से भी अच्छा नहीं कर पाए।
केकेआर ने अच्छी गेंदबाजी की।
शुरुआत में गेंदबाजो को विकेट से थोड़ी मदद थी, जो बाद में कम होती चली गई।
लेकिन ऐसा होता है।

उन्होंने कहा, “सन्नी (सनवीर) ने पिछला मैच भी खेला था।
हम उमरान (मलिक) को दूसरी पारी में लाना चाहते थे, लेकिन फिर हमें लगा कि इस विकेट पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हैदराबाद के लिए फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका होगा, जब चेन्नई में हैदराबाद और पहले एलिमिनेटर के विजेता के बीच दूसरा क्वालिफायर खेल जाएगा।

Next Post

अरे! नाले के ऊपर ही बना ली अवैध झुग्गियां

Thu May 23 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like