प्रदेश मैरिट में 10वीं के तीन विद्यार्थियों को मिली जगह, 12वीं में सूपड़ा साफ

 

० 10वीं की प्रदेश मैरिट में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, श्रीगणेश विद्यालय अमहा सीधी, काशी उमावि अमिलिया को मिली कामयाबी

नवभारत न्यूज

सीधी 24 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज अपरान्ह 4 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परिणाम में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश मैरिट में सीधी जिले के 3 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले के तीनों छात्रों को प्रदेश मैरिट में नौवां स्थान मिला है। तीनों ही छात्रों के समान अंक हैं।

इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी की छात्रा कुमारी लाली तिवारी पिता विनय कुमार तिवारी, श्रीगणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमहा सीधी के वरुण साकेत पिता वंशधारी साकेत एवं काशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया के नीलेश कुमार साहू पिता उमेश कुमार साहू को प्रदेश मैरिट में 486 अंक के साथ नौवां स्थान मिला है। इस बार प्रदेश मैरिट में सीधी जिले से केवल हाईस्कूल परीक्षा में ही तीन छात्रों को नौवां स्थान मिलने से काफी मायूसी छाई हुई है। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में तो सीधी जिले से कोई भी विद्यार्थी जगह बना पाने में सफल नहीं हो सका। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। चर्चा के दौरान कुछ अभिभावकों का कहना था कि आरंभ में विधानसभा चुनाव एवं बाद में लोकसभा चुनाव के चलते शासकीय विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई थी। चुनाव ड्यूटी लगने के बाद अधिकांश शिक्षकों ने क्लॉस में पठन-पाठन कराना ही लंबे समय तक बंद कर दिया था। जिसका असर परीक्षा परिणामों पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। ऐसा आभास हो रहा है कि शासकीय विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर इस वर्ष काफी लापरवाही बरती गई है। समस्या इस बात की है कि निजी विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगी थी इसके बाद भी उनके परीक्षा नतीजों ने सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को मायूस किया है। इसी वजह से छात्र-छात्राओं में भी काफी मायूसी नजर आई। खासतौर से ऐसे छात्र-छात्राएं जो पढऩे में काफी अव्वल थे लेकिन कुछ नंबरों से चूक के कारण उन्हें प्रदेश मैरिट में जगह नहीं मिल सकी। परीक्षा परिणामों में इस वर्ष गिरावट को लेकर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ कहने से बचते रहे। फिर भी यह माना जा रहा है कि इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आगे बैठक लेकर परीक्षा परिणामों में आई गिरावट पर चर्चा कर कारण तलाशें जाएंगे। परीक्षा परिणामों की गिरावट के लिए जो भी कारण जिम्मेदार रहे होंगे उनको आगे दूर करने पर भी खासतौर पर ध्यान दिया जाएगा। जिससे बोर्ड परीक्षाओं पर आगे असर न रहे।

००

चुनाव के चलते परीक्षा परिणाम प्रभावित: त्रिपाठी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी के प्राचार्य शंभूनाथ त्रिपाठी ने चर्चा के दौरान कहा कि उनके विद्यालय से प्रदेश मैरिट में कई बच्चे हर वर्ष जगह बनाते थे। किन्तु इस बार केवल कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी लाली तिवारी पिता विनय कुमार तिवारी ने ही 486 अंक पाकर नौवां स्थान अर्जित किया है। कक्षा 10वीं में अन्य छात्रों को कोई जगह नहीं मिली है। इसी के साथ इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्कृष्ट विद्यालय सीधी का कोई भी छात्र 12वीं की परीक्षा में प्रदेश मैरिट में जगह नहीं बना सका है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा परिणाम प्रभावित रहने का मुख्य कारण चुनाव ड्यूटी रहा है। विद्यालय के अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी थी। इस वजह से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई दिनों तक वह विद्यालय में कक्षाएं नहीं ले सके।

००

हाईस्कूल का 63.84 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का 69.65 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम अपरान्ह 4 बजे घोषित किया गया। घोषित परीक्षा परिणाम में सीधी जिले का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 69.65 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.84 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में कुल 14326 परीक्षार्थी दर्ज किये गये, जिसमें 6776 बालक एवं 7550 बालिका थीं। जिसमें परीक्षा में 14213 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये। सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में 6694 बालक एवं 7519 बालिका शामिल रहीं। इनमें 6976 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये, जिसमें 3235 बालक एवं 3741 बालिका शामिल रहीं। द्वितीय श्रेणी 2916 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें 1402 बालक एवं 1514 बालिका शामिल रहीं। तृतीय श्रेणी में 8 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें 4 बालक एवं 4 बालिका शामिल हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में सीधी जिले के 2116 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुये हैं। जिसमें 1006 बालक एवं 1110 बालिका शामिल हैं। हायर सेकेण्डरी में कुल 2196 परीक्षार्थी फेल हुये हैं जिसमें 1046 बालक एवं 1150 बालिकाएं शामिल हैं। इस तरह सीधी जिले से हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में कुल 9900 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। जिसमें 4641 बालक एवं 5259 बालिकाएं शामिल हैं। इसी तरह हाईस्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में सीधी जिले से कुल 17533 परीक्षार्थी दर्ज हुये जिसमें 8497 बालक एवं 9036 बालिका थीं। परीक्षा में कुल 17355 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें 8370 बालक एवं 8985 बालिका शामिल रहीं। प्रथम श्रेणी में 7114 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, जिसमें 3513 बालक एवं 3661 बालिका शामिल हैं। द्वितीय श्रेणी 3845 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें 1852 बालक एवं 1993 बालिका शामिल हैं। तृतीय श्रेणी में 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें 34 बालक एवं 26 बालिकाएं शामिल हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 1889 परीक्षार्थी पूरक घोषित किये गये हैं जिसमें 832 बालक एवं 1057 बालिकाएं शामिल हैं। परीक्षा में 4344 परीक्षार्थी फेल घोषित हयुे हैं जिसमें 2137 बालक एवं 2247 बालिकाएं शामिल हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 11079 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं जिसमें 5399 बालक एवं 5680 बालिकाएं शामिल हैं।

००

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले सीधी जिले के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी हैं। साथ ही सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित किया है। कक्षा 10वीं में जिले के 3 विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में हैं। 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.84 प्रतिशत, प्रदेश में 11वें स्थान पर है। वहीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 69.65, प्रदेश में सीधी 16वें स्थान पर है। सीधी जिला संभाग में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में सिंगरौली 28वें, रीवा 32वें, व सतना 38वें स्थान में है।

००

हाईस्कूल 10वीं की जिला प्रावीण्य सूची

हाईस्कूल 10वीं की जिला प्रावीण्य सूची में विक्रम मिश्रा गांधी स्कूल सीधी प्रथम, ओम कुमार द्वितीय गांधी स्कूल सीधी प्रथम, प्राची पटेल रायल पब्लिक स्कूल चुरहट द्वितीय, अभिनव पाठक उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय, अरविंद कुमार गुप्ता श्रीगणेश स्कूल अमहा तृतीय शामिल हैं।

००

हायर सेकेण्डरी 12वीं की जिला प्रावीण्य सूची

12वीं की जिला प्रावीण्य सूची में सतेन्द्र कुमार प्रजापति उत्कृष्ट विद्यालय सीधी प्रथम कला, विशाल प्रजापति उत्कृष्ट विद्यालय सीधी प्रथम कला, सौरभ गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय सीधी द्वितीय कला, सर्वेश मिश्रा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया प्रथम कला, प्रद्युम्न पटेल माडल स्कूल रामपुर नैकिन द्वितीय विज्ञान, आयुष शुक्ला सरस्वती उच्चतर माध्यमिक मड़रिया द्वितीय विज्ञान, सहारा तिवारी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय विज्ञान, मान्या सोनी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय विज्ञान, अमन सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खड्डी प्रथम कामर्स, शिवांश मिश्रा उत्कृष्ट विद्यालय सीधी द्वितीय कामर्स, अंकित कुमार गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय सीधी प्रथम कृषि, निधि साकेत शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी प्रथम गृह विज्ञान शामिल हैं।

००००००००००००००

Next Post

हरदा की युवती को सैक्स रैकेट गिरोह ने उज्जैन लाकर ग्राहक को सौंपा

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email युवती को काम दिलाने का दिया था झांसा दुष्कर्म के बाद 8 युवक-युवतियां हिरासत में   उज्जैन। हरदा की युवती को काम का झांसा देकर उज्जैन लाया गया और देहव्यापार में धकेल दिया। युवती ने विरोध किया […]

You May Like