हरदा की युवती को सैक्स रैकेट गिरोह ने उज्जैन लाकर ग्राहक को सौंपा

युवती को काम दिलाने का दिया था झांसा

दुष्कर्म के बाद 8 युवक-युवतियां हिरासत में

 

उज्जैन। हरदा की युवती को काम का झांसा देकर उज्जैन लाया गया और देहव्यापार में धकेल दिया। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की। युवती ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने पांच युवतियों के साथ 3 युवको को गिरफ्तार किया है।

नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि हरदा की रहने वाली युवती इंदौर काम की तलाश में पहुंची थी। जिसे मंगलवार को काम का झांसा देकर पांच युवतियां और 2 युवक उज्जैन ले आये। सभी थाना क्षेत्र के महाकाल होम स्टे में ठहरे। रात को युवती को एक युवक के हवाले कर दिया गया। युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो उसे उज्जैन लाने वाली युवतियों और 2 युवकों ने मारपीट की। उसे अन्य लोगों के पास भेजने का प्रयास किया जाने लगा। युवती रात में ही उसे उज्जैन लाने वाले गिरोह के चुंगल छूटकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दुष्कर्म, मारपीट और युवती के एससी एसटी वर्ग से होने पर एससी एसटी की धारा के साथ देहव्यापार की धारा में प्रकरण दर्ज किया। रात में ही आरोपियों की तलाश शुरू की गई और बुधवार दोपहर तक पांच युवतियों के साथ 2 युवको और दुष्कर्म करने वाले 8 लोगों को गिर तार कर लिया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Next Post

शिप्रा में मिलने वाले गंदे नालों की स्थिति जस की तस ही बनी 

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email करोड़ खर्च कर दिए फिर भी शिप्रा का आंचल मैला ही रहा…,अब सिंहस्थ के पहले बंधी है उम्मीद..   नवभारत उज्जैन। यूं भले ही शिप्रा नदी को शुद्ध करने के लिए अभी तक करोड़ों रूपए खर्च कर […]

You May Like