‘युध्रा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी और मलविका मोहनन का नया पार्टी एंथम ‘सोहनी लगदी’ हुआ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म ‘युध्रा’ का मच अवेटेड क्लब एंथम सोहनी लगदी रिलीज हो गया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है जबकि कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है। साथिया के बाद, अब इस फिल्म से नया गाना सोहनी लगदी रिलीज हो गया है।बॉस्को-सीज़र के कोरियोग्राफी में, सिद्धांत और मालविका सोहनी लगदी में अपना बेस्ट देते नजर आ रहे हैं।प्रेम और हरदीप द्वारा कंपोज और जाज धामी और सोना रेले द्वारा गाए गए इस गाने में एनर्जेटिक बीट्स और राज रंजोध के आकर्षक बोल हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई शानदार सहायक कलाकार भी हैं।

Next Post

दक्षिण भारतीय फिल्मों में जड़ों से जुड़ी कहानियां दिखाई जाती हैं: तमन्ना भाटिया

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में जड़ों से जुड़ी कहानियां दिखाई जाती हैं ,इसलिये उन्हें वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल हो रही है। तमन्नया भाटिया दक्षिण भारतीय फिल्मों के […]

You May Like