सेंट्रल जेल में खूंखार कैदी ने साथी कैदी पर किया हमला 

भोपाल, 5 नवंबर. राजधानी की सेंट्रल जेल में एक खूंखार कैदी ने आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद दूसरे कैदी पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल कैदी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. गांधी नगर पुलिस ने हमला करने वाले कैदी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक राजेश पुत्र मुकेश नामक कैदी सेंट्रले जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है. इसी जेल में दूसरा कैदी शाहिद पुत्र नईम भी बंद है. उसे देशद्रोह के मामले में जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों कैदियों को जेल के ब खंड में मानसिक रोगी वाले वार्ड में रखा गया है. मंगलवार सुबह करीब सात बजे कैदियों को नहाने-धोने के लिए वार्ड से बाहर निकाला गया था. सुबह करीब साढ़े सात बजे शाहिद जैसे ही नहाने के बाद वापस लौटा, वैसे ही राजेश ने हथकड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया. हथकड़ी लगने से शाहिद के सिर से खून निकलने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रहरियों ने इसकी जानकारी जेल प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने घायल शाहिद को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर जेल प्रबंधन ने राजेश के खिलाफ गांधी नगर थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने राजेश के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि इसके पहले भी राजेश जेल के अंदर दो बार कैदियों के साथ मारपीट कर चुका था. दोनों ही कैदी मानसिक रोगी होने के कारण उस वार्ड में रखे जा रहे थे. अब उन्हें उसी वार्ड में अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जा रह है.

Next Post

तीन हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया नगर निगम कर्मचारी 

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 5 नवंबर. लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने मंगलवार को नगर निगम के एक कर्मचारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कर्मचारी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त की […]

You May Like

मनोरंजन