दांबुला 21 जुलाई (वार्ता) कबिता जोशी नाबाद (31), सीता राणा मगार(26) और पूजा महतो (25) रनों की शानदार पारियों के दम पर नेपाल ने महिला एशिया कप के छठे मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने पांच ओवर में 40 रन पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। समझना खड़का (4), कविता कुंवर(13), कप्तान इंदु बर्मा (शून्य) और रूबिना क्षेत्री (8) रन बनाकर आउट हुई। संकट के समय सीता राणा मगार और पूजा महतो ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 14वें ओवर में सीता राणा मगार (26) रनआउट हो गई। इसके बाद कबिता जोशी पर जिम्मेदारी आयी। पूजा महतो (25) भी रनआउट हुई। कबिता जोशी ने नाबाद (31) रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने दो विकेट लिये। फातिमा सना ने एक बल्लेबाज को आउट किया।