घर लौटते समय युवक हुआ हादसे का शिकार
इंदौर: एरोड्रम इलाके में तेज रफ्तार कार वाले ने एक युवक को चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.एरोड्रम पुलिस ने बताया कि घटना सुबह की हैं. एक युवक को मंदिर से घर लौटते समय एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई. युवक प्रॉपर्टी का काम करता था. पटेल कॉलोनी में रहने वाला सतीश भारती नामक युवक जब बिजासन माता मंदिर में दर्शन कर घर जा रहा था.
इसी बीच तेज रफ्तार कार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. कुछ दूरी तक कार चालक सतीश को घसीटते हुए ले गया. कार पेड़ से जा टकराई. घटना में सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. सतीश के रिश्तेदार ने नवभारत प्रतिनिधि को बताया कि आरोपी कार चालक 60 फीट रोड पर दो लोगों को टक्कर मारकर भाग रहा था. कुछ लोग उसे पकडऩे के लिए पीछा कर रहे थे. आरोपी कार चालक उनसे बचने के लिए कार स्पीड में चला रहा था. इस दौरान उसने सतीश को अपनी चपेट में ले लिया. सतीश के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.