देशी पिस्टल और 856 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार

नेपाली गैंग से लाया था आरोपी पिस्टल

इंदौर: राऊ पुलिस ने रंगवासा फाटक पीथमपुर पर चैकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा से दो आरोपियों को 856 ग्राम गांजा व एक देशी पिस्टल के साथ आरिपयों को गिरफ्तार किया. आरोपी ने देशी पिस्टल व कारतूस नेपाली गैंग के सरगना शुभम नेपाली से लाना बताया पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन 1 आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के बाहरी हिस्सों में की जा रही रूटीन की चैकिंग के दौरान राउ के रंगवासा फाटक पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के पाइंट लगाए गए थे.

इसी दौरान चैकिंग देख एक ऑटो वाला अपनी आटो पलटा कर वापस ले जाने लगा. पुलिस टीम ने उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक थैली में अवैध गांजा मिला. इस पर पुलिस ने कृष्णा पैराडाईज कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय शाहरुख पिता रईस खान की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जब्त किया. दूसरा आरोपी राउ के ही संजय नगर में रहने वाले 32 वर्षीय मोहम्मद अकरम उर्फ राधे पिता मोहम्मद नासीर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु की. पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरुख के खिलाफ बलवा, मारपीट संबंधी गंभीर अपराध के साथ ही द्वारकापुरी में हुए जहरीली शराब कांड व महू से गांजा तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने बताया कि उसने पिस्टल कुख्यात बदमाश शुभम नेपाली से लेकर आया था

Next Post

मोबाइल लाने पर छात्राओं की गलत चेकिंग

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिक्षिका को हटाया इंदौर: शहर के एक शासकीय स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतार कर चेकिंग करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पालकों ने पुलिस में शिकायत आवेदन दिया है. इसके बाद कलेक्टर ने […]

You May Like