नवभारत न्यूज
तेंदूखेड़ा/दमोह. जिले के नोहटा थाना के अभाना गांव के हरिजन मोहल्ला में गुरुवार रात छोटे भाई ने बड़े भाई की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज किया है.जानकारी के अनुसार बड़े भाई छोटू पिता गोपाल 36 और आरोपी छोटा भाई अक्कू उर्फ हरिशंकर दोनों के बीच शराब के नसे में कहासुनी हो गई.बड़ा भाई छोटू अहिरवार हथोड़ा से घर में तोड़फोड़ कर रहा था, छोटे भाई ने रोका तो विवाद इतना बड़ गया की. छोटे भाई अक्कू उर्फ हरिशंकर ने बड़े भाई का हथौड़ा छुड़ाकर उसके सिर व चेहरे पर दे मारा. सिर में आई गंभीर चोट के चलते बड़े भाई की मौत हो गई.बताया जाता है छोटे भाई और बड़े भाई में शराबखोरी के चलते घटना के पहले भी कहासुनी हुई और गुरुवार की देर रात रात्रि में जब बड़ा भाई हथौड़ा लेकर घर में तोड़फोड़ कर रहा दोनो भाईयों के बीच झुमाझपटी हुई और विवाद बड़ गया. जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी.घटना की सूचना लगते ही एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, सागर एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम, एएसआई माधव राय, प्रधान आरक्षक हर्ष पाठक, आरक्षक कुलदीप सोनी, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बड़े भाई की हत्या के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
दोनों भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बड़े भाई की मौत हो जाने की जानकारी जब पड़ोस में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों को लगी, तो उन्होंने नोहटा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत पड़े आरोपी छोटे भाई हरिशंकर को हिरासत में ले लिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है इन भाइयों की शराब खोरी से परिवार के सभी लोग परेशान थे, यहां तक कि इनकी पत्नि भी इनको छोड़कर अपने मायके चली गई थी. इसके बाद भी दोनों भाई शराबखोरी बंद नहीं कर रहे थे.