बावड़ी से हटाया अतिक्रमण, हादसा होने से बचाया आयुक्त ने 

 

स्लेब डालकर कर लिया था 5 दुकानों का निर्माण

 

नव भारत न्यूज

इंदौर. नगर निगम आयुक्त ने आज बावड़ी पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानें तोड़ दी. शहर में एक बड़ा हादसा होने से पहले कार्रवाई कर दी. साथ ही बावड़ी के जीर्णोद्धार के आदेश संबंधित झोनल अधिकारी को दिए.

साधु वासवानी नगर में बावड़ी पर कब्जा और अतिक्रमण कर अवैध निर्माण के कारण पिछले साल शिवरात्रि पर 36 लोगों की जान चली गई थी. इसी तरह का मामला शहर में फिर दोहराने की तैयारी की जा रही थी. इस बार वल्लभ नगर में स्थित बावड़ी पर कब्जा और अतिक्रमण किया गया था. इतना ही नही बावड़ी पर ऊपरी हिस्से में आरसीसी की स्लैब डालकर 5 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था. बावड़ी को बंद कर दिया गया था. झोन क्रमांक 9 वल्लभ नगर स्थित नगर निगम मार्केट में प्राचीन बावड़ी पर स्लैब डालकर अतिक्रमण के साथ कब्जा कर लिया गया. बताया जाता है कि उक्त बावड़ी प्राचीन होकर जीर्णशीर्ण अवस्था में है. बावड़ी पर कभी भी कोई दुघर्टना घट सकती थी.

दुकान मालिक पर कार्रवाई के निर्देश

उक्त स्थिति आयुक्त शिवम वर्मा के संज्ञान में आने पर मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए. संबंधित भवन अधिकारी को अतिक्रमण हटाकर बावड़ी कब्जे से मुक्त कराने तथा उसके आस-पास फेंसिंग कर जल स्रोत संरक्षित करने के निर्देश दिए. आयुक्त के निर्देश पर भवन अधिकारी पीएस कुशवाह द्वारा रिमूवल कार्यवाही की गई. साथ ही दुकान मालिक विजय पाडुरंग एवं किरायेदार सुमित जादव, कमल तलरेजा, विजय दीपके, नीलु रंगरेज के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए.

Next Post

कृषि विश्वविद्यालय में आज होगा किसान मेला एवं अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आज 21 फरवरी को अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन होगा। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में […]

You May Like

मनोरंजन