बाहरी जिलों से उज्जैन में आकर चुराते थे दो पहिया वाहन

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 162 टूव्हीलर बरामद
गाड़ियां चुराने के बाद बदल देते थे नंबर

उज्जैन:धार्मिक आयोजन, जुलूस रैली ,राजनीतिक आयोजनों से लेकर मन्दिर में पर्व के दौरान भीड़ को निशाना बनाते हुए चोरों ने 160 से ज्यादा दो पहिया वाहनों पर हाथ साफ करके उन्हें चुरा लिया था, ऐसी चोरी हुई लगभग 162 गाडç¸यां उज्जैन पुलिस ने बरामद की है.नवभारत से चर्चा में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक महीने तक लगातार अभियान चलाया गया और उज्जैन से चोरी गई 162 टू व्हीलरों को बरामद किया गया है.

बाहरी जिलों के बदमाश
बदमाश बाहर के जिलों से आकर चोरी करते थे और गाडç¸यों को भी बाहर या तो ले जाकर बेच देते थे यह छुपा देते थे ।पुलिस ने ऐसे तमाम बदमाशों पर नजर रखी.

18 आरोपी पकड़ाए
चोरों के डेरो पर दबिश दी, उसके बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है ।उज्जैन देवास धार झालावाड़ से 18 आरोपी पकड़े गए हैं.

दस्तावेज चेक करके दे देंगे गाड़ी
एसपी ने बताया कि उज्जैन पुलिस लाइन में इन दो पहिया वाहनों को रखा गया है जिन लोगों ने अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी उनके दस्तावेज चेक किए जाएंगे और गाड़ी मालिकों को यह गाडç¸यां सौंप दी जाएगी.

नंबर बदल देते थे चोर
पुलिस ने बताया कि चोर शातिर किस्म के हैं और वाहन चुराने के बाद में उनके चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन नंबर बदल देते थे. वर्ष 2012 से लेकर 2016 तक की रजिस्टर्ड यह गाडç¸यां हैं. यह सभी बदमाश गाडç¸यां चोरी करने के बाद जगह बदल लिया करते थे.

इस बात का रखें ध्यान
उज्जैन पुलिस ने बताया कि लोगों को अपने वाहन सुरक्षित रखना चाहिए, सीसीटीवी कैमरे जहां लगे हो, वहीं पर गाड़ी पार्क करना चाहिए। सुनसान जगह पर गाड़ी नहीं रखना चाहिए. हैंडल लॉक लगा कर रखना चाहिए डिस्क ब्रेक, चैन लॉक भी गाड़ी में लगा कर रखे, जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगा कर रखने से गाड़ी चोरी होने का खतरा कम हो जाता है . गाड़ियों में डबल लॉकिंग सिस्टम भी लगा सकते हैं, जब तक हो सके वाहन को घर के अंदर ही खड़ा रखें. जैसे ही यह खबर लोगो को लगी कि पुलिस ने 162 टू व्हीलर जब्त की है ऐसे में उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जिनकी गाड़ियां चोरी हुई थी और कई लोग विभिन्न थानों पर पहुंचने लगे

Next Post

एसडीएम का ड्राइवर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला रफा-दफा करवाने के एवज में मांगी थी घूस लोकायुक्त की चौराहे में हुई ट्रैप कार्यवाही से मचा हडक़ंप     जबलपुर:जबलपुर लोकायुक्त ने शहर के धनवंतरी नगर चौक में दबिश देते हुए एसडीएम शाहपुरा भिटोनी जबलपुर […]

You May Like

मनोरंजन