आज दोपहर सूर्यग्रहण, भारत में यह नहीं देगा दिखाई

भोपाल, होली पर घटित चंद्रग्रहण के 15 दिन बाद आज 29 मार्च को आंशिक सूर्यग्रहण की घटना होने जा रही है । भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 20 मिनिट 43 सेकंड से आरंभ होकर शाम 6 बजकर 13 मिनिट 45 सेकंड तक यह घटना होगी । इसे यूरोप, उत्‍तरी एशिया, नार्थ अमेरिका का कुछ भाग, नार्थ वेस्‍ट अफ्रीका में देखा जा सकेगा लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं देगा । भारत में सूर्यग्रहण देखने के लिये 2 अगस्‍त 2027 तक का इंतजार करना होगा।

ग्रहण की वैज्ञानिक जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि ग्रहण का आरंभ पृथ्‍वी के एक हिस्‍से से आरंभ होकर दूसरे भूभाग पर समाप्‍त होगा । एक गणना के अनुसार आंशिक ग्रहण का कुछ न कुछ भाग विश्‍व की जनसंख्‍या का लगभग 9.94 प्रतिशत लोग देख सकेंगे ।

सारिका ने बताया कि सूर्य और पृथ्‍वी के बीच परिक्रमा करते चंद्रमा के एक सीध में आ जाने से पृथ्‍वी के कुछ हिस्‍सों पर सूर्य पूरी तरह दिखाई नहीं देगा । इससे आंशिक सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना होगी । चंद्रग्रहण की घटना के दो सप्‍ताह बाद या पहले सूर्यग्रहण की घटना होती ही है ।

 

 

Next Post

सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स हाई-ऑक्टेन एक्शन, […]

You May Like

मनोरंजन