नवभारत न्यूज
दमोह. जिले के नोहटा थाना की बनवार पुलिस चौकी अंतर्गत हरदुआ मानगढ़ गांव में खेत से लौट रहे बुजुर्ग दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.बारिश से बचने यह लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे. उसी दौरान गुरुवार को तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहाड़ी पिता लल्लू आदिवासी 56 व पत्नी प्रेम रानी 50 और टिक्कू आदिवासी 28 पर गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर पहाड़ी आदिवासी को डॉक्टर स्वर्णिम के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी प्रेम रानी की इलाज के दौरान मौत हो गई. टिक्कू आदिवासी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम के लिए बनवार चौकी प्रभारी
मनीष यादव, आरक्षक कृष्ण कुमार पहुंचे और शव परिजनों को सौंप दिए हैं. एक साथ दंपत्ति की मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों में मातम छा गया है.
बता दे बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावित खतरे से बचाव सतर्कता के लिए शासन, प्रशासन के द्वारा निरंतर एडवाइजरी जारी की जा रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आकाशीय बिजली गिरने के संभावित खतरे से सतर्क नहीं हो पा रहे हैं. बारिश के साथ तेज गरज चमक के खराब मौसम में पेड़ों के नीचे खड़े होने से आकाशीय बिजली गिरने का खतरा अधिक बढ़ जाता है और इस तरह की घटना घटित हो रही है.