गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

अहमदाबाद 25 मार्च (वार्ता) गुजरात टाइटंस (जीटी) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।टाॅस के बाद गिल ने कहा कि यहां पर ओस रहेगी इसी वजह से गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि आज के मैच में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेल रहे है।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनते। नई फ्रैंचाइजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहां कई जाने-पहचाने चेहरे भी हैं, पोंटिंग टीम में प्रमुख कोच हैं। टीम के पास कई ऑलराउंडर है। आज टीम में एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

पंजाब किंग्स एकादश: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतउल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

 

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 25 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]

You May Like