पेंशन ई-केवाईसी में नीमच जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

नीमच: शासन व्दारा जिले के समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी शतप्रतिशत पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के पेंशन हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुऐ कलेक्टर श्री जैन द्वारा प्रत्येक साप्ताहिक टी.एल.मीटिंग में पेंशन ई-केवाईसी को विशेष एजेण्डा के रूप में शामिल कर समस्त सीईओ एवं सीएमओ से पेंशन ई-केवाईसी की रिपोर्ट अनुसार समीक्षा की गई।

जनपदों एवं नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों,शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों से मिशन मोड़ में कार्य करवाकर ग्राम पंचायतों,वार्डो में पेंशन ई-केवाईसी के निरंतर शिविर आयोजित करवायें गये, उक्त आयोजित शिविरों के दौरान एसडीएम सीईओ एवं सीएमओं द्वारा सतत् भ्रमण किया गया, शिविरों में मोके पर ही पेंशन हितग्राहीयों का आधार ई-केवाईसी करवाये गये एवं जिन हितग्राहीयों के आधार अपडेट नही थे, उनके आधार भी शिविर स्थल पर ही अपडेट करवाये गये।

जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद द्वारा प्रतिदिन पेंशन हितग्राहीयों के आधार ई-केवाईसी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर नीमच जिले को 96.91 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया है।शासन के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर अपना आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अत: जिले के पेंशन हितग्राहियों को सूचित किया जाता है। जिन्होंने अभी तक अपना समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी नही करवाया है। वें शासन की पेंशन योजना का नियमित रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी आज ही करवाना सुनिश्चित करें।

आवेदनकर्ता स्वयं भी समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी करा सकते है अथवा एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर भी अपना द्ग्यङ्घष्ट करा सकते है। आवेदक द्वारा समग्र पोर्टल पर अपना द्ग्यङ्घष्ट कराने के लिए अपने आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ह्रञ्जक्क को डालकर अथवा फिंगरप्रिंट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान कर के किया जा सकता है।

Next Post

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर:जिले के सुनेरा थानांतर्गत ग्राम सुनेरा में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से शव […]

You May Like