गरवारे हाई-टेक फिल्म्स का दिल्ली में पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो लॉन्च

नयी दिल्ली, 08 जुलाई (वार्ता) स्पेशलिटी फिल्म क्षेत्र की कंपनी गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड (जीएचएफएल) ने दिल्ली में दो अत्याधुनिक पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो को शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है। बेहतर वाहन सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए जीएचएफएल की प्रतिबद्धता, नवाचार में इसके नेतृत्व को और मजबूत करती है। दिल्ली स्टूडियो के उद्घाटन में जीएचएफएल के उपाध्यक्ष धमेन्द्र कपूर, जीएचएफएल के महाप्रबंधक अर्जुन कपूर सूरी, जीएचएफएल के क्षेत्रीय प्रमुख रतेश कसाना भी शामिल हुए।
गरवारे हाई-टेक भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय बन गया है। ‘चिप टू फिल्म’ प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में, जीएचएफएल तकनीकी प्रगति में सबसे आगे है, उच्च प्रदर्शन वाली फिल्मों का निर्माण करती है जो भारतीय जरूरतों को पूरा करती हैं। कंपनी के उत्पाद 100 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा और गुणवत्ता के प्रति समर्पण को रेखांकित करता है।

Next Post

रूस 2027 में पहली हाई-स्पीड ट्रेन बनाएगा

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 08 जुलाई (वार्ता) रूस की पहली हाई-स्पीड ट्रेन 2027 में बन कर तैयार हो जाएगी, जो मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग को जोड़ेगी। स्पूतनिक ने हाई स्पीड ट्रेन के निर्माता सिनारा ग्रुप के उप महानिदेशक एंटोन जुबिखिन […]

You May Like