मॉस्को, 08 जुलाई (वार्ता) रूस की पहली हाई-स्पीड ट्रेन 2027 में बन कर तैयार हो जाएगी, जो मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग को जोड़ेगी।
स्पूतनिक ने हाई स्पीड ट्रेन के निर्माता सिनारा ग्रुप के उप महानिदेशक एंटोन जुबिखिन के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 2027 में बन कर तैयार हो जाएगी। यह प्रमाणन के लिए जाएगी, ताकि हमें 2028 में अनुरूपता प्रमाणपत्र प्राप्त हो सके।”
श्री जुबिखिन ने कहा कि सिनारा ग्रुप की रेल परिवहन शाखा मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच एक नई हाई-स्पीड रेल की सेवा के लिए 43 इलेक्ट्रिक ट्रेनें बनाएगी।
राज्य रेल कंपनी, रशियन रेलवेज ने अप्रैल में दो हाई-स्पीड ट्रेनों के उत्पादन के लिए सिनारा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अनुबंध के अनुसार, ट्रेनों की आपूर्ति मार्च 2028 के अंत तक होने की उम्मीद है।
You May Like
-
7 months ago
हरसूद विधानसभा के 257 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज