बच्चों की जान से खिलवाड़ कर चल रही थीं स्कूल बसें

नियम विरुद्ध संचालित होने पर 10 बसों से वसूला 17 हजार का जुर्माना

जबलपुर: स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए चल रही स्कूल बसें नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही थी, जिसमें बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। जिनके ऊपर यातायात गढ़ा द्वारा सगड़ा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नियम विरुद्ध चल रही सभी बच्चों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है। जिसमें लगभग 25 बसों की जांच करते हुए उनमें से 10 बसों में अनियमितताएं पाए जाने पर ढाई- ढाई हजार रुपए के कोर्ट चालान काटे गए हैं। गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि यातायात विभाग द्वारा सगड़ा क्षेत्र में सभी स्कूल बसों की चेकिंग की गई,जिसमें लगभग 25 बसों के की जांच करते हुए उनमें स्पीड गवर्नर, अग्नि शमन यंत्र, नंबर प्लेट, कैमरा आदि न होने पर 10 बसों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है।
यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति से मिली जानकारी के अनुसार सगड़ा क्षेत्र में चल रही स्कूल बसों के ऊपर कार्यवाही करते हुए जिन बसों में स्पीड कंट्रोल करने स्पीड गवर्नर,अग्नि दुर्घटना से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र,  नंबर प्लेट, सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर की वर्दी आदि न होने पर कार्यवाही करते हुए 6 बसों में ढाई- ढाई हजार रुपए का कोर्ट चालान और 4 बसों के ऊपर 500- 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें से कुल 10 बसों में 17000 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन सभी बस संचालकों को सभी नियमों का पालन करने के साथ लापरवाही न करते हुए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर समझाइश दी है,ताकि कोई भी हादसा मासूमों के साथ ना होने पाए।
बिना फिटनिश चल रही थी एक बस

सगड़ा में चल रही स्कूल बसों के ऊपर कार्यवाही के दौरान एक बस बिना फिटनेस के संचालित हो रही थी, जिसके ऊपर पुलिस विभाग ने 5000 रुपए का वेटिंग चालान पेश किया है। यातायात पुलिस ने बताया की चेकिंग के दौरान एक बस में फिटनेस नहीं था, जिसमें बच्चे बैठे हुए थे। ड्राइवर द्वारा बच्चों को छोडक़र बस थाने में खड़े करने की बात कही गई थी।  परंतु शाम तक बस ड्राइवर बस लेकर यातायात थाने नहीं पहुंचा, जिसके ऊपर पुलिस विभाग ने 5000 रूपए का वेटिंग चालान पेश किया है। डीएसपी गढ़ा ने बताया कि शनिवार को उस बस संचालक को पक़डक़र आगे की कार्रवाई की जाएगी

Next Post

ट्यूनीशिया ने राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्यूनिस, 06 जुलाई (वार्ता) ट्यूनीशिया में राष्ट्रीय चुनाव कराने वाली स्वतंत्र निकाय (आईएसआईई) ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिये कार्यक्रमों की घोषणा की है। ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (टीएपी) ने शुक्रवार को बताया है कि आईएसआईई तीन सितंबर […]

You May Like

मनोरंजन