अलीराजपुर : 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ , मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने कहा कि 2011 से मतदाता दिवस का कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्लॉक लेवल अधिकारियों एवं नवीन मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ द्वारा इस कार्य के लिए सतत मेहनत कर एक शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सराहनीय योगदान दिया है ।
कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर एवं स्वागत भाषण प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा किया गया । इस दौरान नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड भी वितरित किए गए । मतदाता जागरूकता के लिए पुलिस अधीक्षक श्री व्यास द्वारा शपथ दिलाई गई । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , श्री सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा , निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सरदार सिंह चौहान सहित बीएलओं एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।