नर्मदा जैक्सन-ऋषि रीजेंसी में छापा

गंदगी-लार्वा मिले, खराब फूड सामग्री का विनिष्टीकरण

निगम मजिस्ट्रेट की कार्यवाही से हडक़ंप

 

जबलपुर। निगम मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश सगर ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की जिससे होटलों एवं दुकानों में हडक़ंप मचा रहा।  निगम मजिस्ट्रेट के  खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अमले ने शहर के नामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रीजेंसी में अचानक पहुँचकर छापामार कार्यवाही की गई । नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10,000 का स्पॉट फाइन किया गया, साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। होटल ऋषि रिजेंसी में भी  सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10000 का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई। फूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की खराब सामग्री की विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

इधर रसगुल्लों में कीड़े मिले, 30 किलो सामग्री नष्ट

इसके  अतिरिक्त रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5000 का स्पॉट फाइन किया एवं नादरा ब्रिज स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाये जाने पर 5000 रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जप्त किए गये। रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल विनष्टीकरण किया गया।

छह चालान, 30 हजार स्पॉट फाइन

कार्यवाही में गंदगी ,लार्वा , सिंगल यूज प्लास्टिक के कुल 6 चालान किए गए कुल 30000 रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, विनोद धुर्वे, माधुरी मिश्रा, चलित प्रयोगशाला  केमिस्ट सौरभ गौतम एवं नगर निगम से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, पोलाराओ , धर्मेंद्र राज आदि उपस्थित रहे ।

ग्रेवी, चिकन, पनीर, पेटिस समेत कई नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने होटल नर्मदा जेक्शन सिविल लाइन से ग्रेवी, मेरिनेटेड चिकन, ऋषि रीजेंसी सिविल लाइन से पनीर,चाऊमिन, खड़ा धनिया, बेसन और इंदौर स्वीट्स रसल चौक से पेटिस व पनीर, मनोहर डेयरी नादरा बीच से रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए।

Next Post

ओंकारजी महाराज 15 दिन के लिए मालवा भ्रमण करने के लिए गए 

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर । गोपाष्टमी शनिवार को ज्योतिर्लिंग ओमकारजी महाराज मालवा भ्रमण करने के लिए रवाना हुए । प्रात: काल आरती पूजन और सुकड़ी पंजीरी गुड़ घी से मोटे आटे की बनी सुकूड़ी का भोग लगाया गया। ढ़ोल दामाको […]

You May Like