रूस: विस्फोटक उपकरण में विस्फोट के बाद आपातकाल की घोषणा

मॉस्को, 07 सितंबर (वार्ता) रूस के वोरोनेज़ क्षेत्र के ओस्ट्रोगोज़्स्की जिले में विस्फोटक उपकरणों के विस्फोट होने के कारण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है।

क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने शनिवार को यह जानकाराी दी। श्री गुसेव ने कहा कि विस्फोट वोरोनिश क्षेत्र में एक ड्रोन को निष्क्रिय करने के बाद लगी आग के कारण हुआ। जिले में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। यहां से निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

श्री गुसेव ने कहा,“ इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने निवासियों की सुरक्षा को खतरा होने के कारण यह कदम उठाया है। स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मदद की पेशकश की है। लोगों को शिविरों में रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।”

Next Post

शिक्षक की भूमिका है भविष्य के लिए समर्थवान नागरिक तैयार करना: मोदी

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शिक्षक वर्ग कहा आह्वान किया है कि वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षण-प्रशिक्षण, संस्कार-सुधार करके उनको इस तरह समर्थवान बनाएं ताकि वह आने वाले समय में विकसित […]

You May Like