शहडोल। जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे शख्स की अचानक मौत हो गई। ब्यौहारी के स्टेशन मास्टर भरत चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव प्लेटफार्म नंबर दो पर मिला है। यात्री अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था, वह प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी कुर्सी में लेट गया, लेकिन काफी घंटे गुजर जाने के बाद भी वह नहीं उठा। इसके बाद गश्त के दौरान जीआरपी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को आवाज देकर उठाने की कोशिश की। काफी आवाज देने के बाद भी वह कुर्सी से नहीं उठा। जिसके बाद जवानों ने उसे उठा कर बैठाने की कोशिश की, तब उसकी मौत का पता चला। स्टेशन मास्टर ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जीआरपी थाने में दी गई है।
You May Like
-
4 months ago
20 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े
-
3 months ago
पटवारी ने समर्थन मूल्य के लिए यादव को लिखा पत्र