भोपाल, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कटनी के बहोरीबंद में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह पहले राजधानी भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे भोपाल से उज्जैन जाकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर को वे कटनी के बहोरीबंद जाएंगे।
दोपहर को बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम में वे बहोरीबंद उद्वहन सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य के साथ कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाम को वे कटनी में स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
शाम को मुख्यमंत्री भोपाल में सूक्ष्म और लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।