होम्योपैथिक की डिग्री, एलोपैथी पद्धति से करता था इलाज
जबलपुर: होम्योपैथिक की डिग्री और एलोपैथी पद्धति से इलाज करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर को घमापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।टीआई सतीष कुमार ने बताया कि डॉ पीसी विश्वकर्मा निवासी द्वारका नगर का क्षेत्र में ही एक क्लीनिक है। जहां पर पांच माह पूर्व मनोहर लाल 72 वर्ष का बालतोड़ का इलाज किया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी मामले की शिकायत मृतक के पुत्र संजय तोतवानी ने सीएमएचओ से की थी।
जिसके बाद एक जांच कमेटी गठित हुई और मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जिसमें पाया गया कि पीसी विश्वकर्मा के पास होम्योपैथिक की डिग्री है। एलोपैथी की डिग्री नहीं है, इसके बावजूद भी वह एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहा था। सीएमएचओ के प्रतिवदेन पर घमापुर थाने मेंं 2 जुलाई 2024 को झोलाझाप डॉक्टर पीसी विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी तभी से पीसी विश्वकर्मा फरार था। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी थी। रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।