चोरी की चार मोटर साइकिल जप्त

ग्वालियर: थाना बहोड़ापुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़कर उनसे चोरी की चार मोटर साइकिल जप्त की हैं।जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के एक चोरी की मोटर साइकिल लिये हुए नया दाल बाजार ट्रॉसपोर्ट नगर तरफ गये है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम नया दाल बाजार की तरफ पहुँचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के दो लड़के सुनसान जगह पर मोटर साइकिल खड़ी किये हुए दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेरकर उनका नाम पूछा तो उन्होने अपने नाम राज जाटव एवं पवन जाटव बताया।

आरोपीगणों से मौके पर मिली मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल एच.एफ. डीलक्स को उन्होने शंकरपुर स्टेडियम के गेट नं. 6 के सामने खेत में से हेण्डल लॉक तोड़कर चोरी की थी। विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त मोटर साइकिल के अलावा उन्होने तीन मोटर साइकिल ग्वालियर किले के ऊपर से व एक मोटर साइकिल पत्रकार कालोनी विनय नगर तथा एक मोटर साइकिल ठाटीपुर से चोरी की है। मौके पर मिली मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर का मिलान किया तो थाना हाजा के अप.क्र. 470/2024 धारा 379 ताहि. में चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक एमपी07-एनक्यू-0957 होना पाई गई।

पकडे गये शातिर चोरों से पूछताछ पर अपने मैमों में उन्होने थाना बहोड़ापुर से 03 अन्य मोटर साइकिल चोरी करना बताया जिन्हे आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से शहर में हुई वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने के साथ ही अभी और वाहन जप्त होने की संभावना है।

Next Post

पटवारी ने मजमा जमाया .

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत लंबे अरसे बाद कांग्रेस ने मैदान में संघर्ष करने का माद्दा दिखाया. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस ने निगम के भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार के खिलाफ […]

You May Like

मनोरंजन