आरोपीगणों से मौके पर मिली मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल एच.एफ. डीलक्स को उन्होने शंकरपुर स्टेडियम के गेट नं. 6 के सामने खेत में से हेण्डल लॉक तोड़कर चोरी की थी। विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त मोटर साइकिल के अलावा उन्होने तीन मोटर साइकिल ग्वालियर किले के ऊपर से व एक मोटर साइकिल पत्रकार कालोनी विनय नगर तथा एक मोटर साइकिल ठाटीपुर से चोरी की है। मौके पर मिली मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर का मिलान किया तो थाना हाजा के अप.क्र. 470/2024 धारा 379 ताहि. में चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक एमपी07-एनक्यू-0957 होना पाई गई।
पकडे गये शातिर चोरों से पूछताछ पर अपने मैमों में उन्होने थाना बहोड़ापुर से 03 अन्य मोटर साइकिल चोरी करना बताया जिन्हे आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से शहर में हुई वाहन चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने के साथ ही अभी और वाहन जप्त होने की संभावना है।